14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेले में हंगामा

मानपुर: भुसुंडा पशु मेला मैदान में जीविका के माध्यम से आयोजित रोजगार मेला सह काउंसेलिंग के दौरान छात्र-छात्रओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने एनजीओ पर भविष्य बरबाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने प्राइवेट नौकरियों में कम पैसे देकर ज्यादा काम कराने का भी आरोप लगाया. वजीरगंज निवासी राधेमोहन शर्मा, ओंकारनाथ, मानपुर निवासी […]

मानपुर: भुसुंडा पशु मेला मैदान में जीविका के माध्यम से आयोजित रोजगार मेला सह काउंसेलिंग के दौरान छात्र-छात्रओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने एनजीओ पर भविष्य बरबाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने प्राइवेट नौकरियों में कम पैसे देकर ज्यादा काम कराने का भी आरोप लगाया.

वजीरगंज निवासी राधेमोहन शर्मा, ओंकारनाथ, मानपुर निवासी रोहित, गुड्डू व प्रमोद ने बताया कि मानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मैट्रिक्स क्लेयिंग प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव व जीविका के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोला गया है.

इसमें युवाओं को आवासीय व ट्रेनिंग के दौरान मेले का प्रावधान बता कर सिर्फ कागजी प्रक्रिया पूरी कर ट्रेनिंग समाप्त कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि रविवार को मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा व वजीरगंज के छह सौ युवक-युवतियों का चयन होना था. लेकिन, श्री राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड (डुंगरपुर) में 73, मैट्रिक्स क्लोथिंग सेंटर (गुड़गांव) में 187, वर्धमान धागा लिमिटेड (हिमाचल प्रदेश) में 45 व नवभारत फर्टिलाइजर लीवर लिमिटेड में 145 लोगों की काउंसेलिंग की गयी. कुल मिला कर 450 छात्र-छात्रओं की काउंसेलिंग हुई. बाकी को ऐसे ही छोड़ दिया गया. इस संबंध में मैट्रिक्स क्लोथिंग के स्टेट को-ऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार व जीविका के एरिया को-ऑर्डिनेटर रवि कुमार ने छात्रों के हो-हंगामे को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि कागजात के अभाव में बाकी छात्रों की काउंसेलिंग नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें