सफेद दाग छुआछूत की बीमारी नहीं

गया: बोधगया स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में रविवार को बुद्धा होमियोपैथिक एसोसिएशन के तत्वावधान में ‘सफेद दाग’ पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें होमियोपैथिक चिकित्सकों ने कहा कि यह छुआछूत की बीमारी नहीं है. होमियोपैथ में इस बीमारी का सस्ता, सहज व सफल इलाज है. सेमिनार की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 9:15 AM

गया: बोधगया स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर में रविवार को बुद्धा होमियोपैथिक एसोसिएशन के तत्वावधान में ‘सफेद दाग’ पर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें होमियोपैथिक चिकित्सकों ने कहा कि यह छुआछूत की बीमारी नहीं है.

होमियोपैथ में इस बीमारी का सस्ता, सहज व सफल इलाज है. सेमिनार की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार कुमार मिश्र ने की.

सेमिनार में डॉ सुबोध बिहारी सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार आदि ने अपने अनुभव के आधार पर ‘सफेद दाग’ पर चर्चा की. पुन: चार अगस्त को इसी स्थान पर सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें एचआइवी/एड्स पर चर्चा की जायेगी. डॉ सुनील कुमार, जनार्दन कुमार, अनुज कुमार, डॉ संजय कुमार आदि के सहयोग से सेमिनार को सफल बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version