बिजली मजदूरों ने मनाया मई दिवस

गया: मगध विधुत आपूर्ति क्षेत्रीय परिषद ने बुधवार को विधुत अंचल कार्यालय के प्रांगण में क्षेत्रीय सचिव चंद्र दीप प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में बिजली मजदूरों द्वारा ‘मई दिवस’ मनाया गया. सभी ने मजदूरों के हक को लेकर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि अधिकारों के लिए मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

गया: मगध विधुत आपूर्ति क्षेत्रीय परिषद ने बुधवार को विधुत अंचल कार्यालय के प्रांगण में क्षेत्रीय सचिव चंद्र दीप प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में बिजली मजदूरों द्वारा ‘मई दिवस’ मनाया गया.

सभी ने मजदूरों के हक को लेकर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि अधिकारों के लिए मजदूरों को एकजुट होने की जरूरत है.

इस अवसर पर साथी एसएस हासमी, गोपाल प्रसाद सिन्हा, अजय कुमार, द्वारिका प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद सिंह, परमेश्वर गोप, रामचंद्र प्रसाद मेहता, राम औतार प्रसाद, भगवान विश्वकर्मा सहित नेताओं ने मई दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों से हल हाल में एकता बनाये रखने का आह्वान किया. सभी ने इसको लेकर संकल्प भी लिया.

Next Article

Exit mobile version