इनरव्हील के सदस्यों ने जमड़ी में बांटे कंबल

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाइनरव्हील क्लब आफ गया के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुक्रवार को बोधगया प्रखंड के जमड़ी गांव में जरूरतमंदों के बीच जाड़े से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया. इनरव्हील के सदस्यों ने पहले गांव के सौ ऐसे जरूरमंद लोगों की तलाश की जिनका तन ढंकने के लिए गरम कपड़े नहीं थे. उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाइनरव्हील क्लब आफ गया के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुक्रवार को बोधगया प्रखंड के जमड़ी गांव में जरूरतमंदों के बीच जाड़े से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया. इनरव्हील के सदस्यों ने पहले गांव के सौ ऐसे जरूरमंद लोगों की तलाश की जिनका तन ढंकने के लिए गरम कपड़े नहीं थे. उन्हें एक जगह इकट्ठा कर उनके बीच कंबल का वितरण किया. क्लब की अध्यक्षा उषा राज ने कहा कि इन दिनों सर्द हवा व कोहरे से बढ़ी ठंड से लोग कांप रहे हैं. ऐसे में गरीब, असहायों को गरम कपड़े देकर बचाया नहीं गया तो वे असमय काल के गाल में समा जायेंगे. इसी के मद्देनजर इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंदों के बीच के कंबल बांटने की योजना बनाकर अति पिछड़ा गांव जमड़ी में पहुंचकर लोगों के तन ढंकने का काम किया. इस मौकेे पर क्लब की उपाध्यक्षा मीनाक्षी भदानी, क्लब एडिटर भावना सिंह के अलावा जमड़ी गांव निवासी पूर्व मुखिया अवधेश सिंह, जमड़ी स्कूल के प्रधान शिक्षक रागिव हुसैन, उदय प्रताप सिंह, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version