नारायणा कम्पेटेटिव इंस्टीच्यूट में समग्र योजना दर्पण पुस्तक का नि:शुल्क वितरण (विज्ञापन विभाग की ओर से आयी खबर)

फोटो-संवाददाता,गया डेल्हा स्थित नारायणा कम्पेटेटिव इंस्टीट्यूट के मुख्य शाखा में कम्पेटेटिव विद्यार्थियों के बीच केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी लोकतांत्रिक लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं का संग्रह पुस्तक समग्र योजना दर्पण पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया. पुस्तक के संपादक सह लेखक डीपी सिन्हा नें पुस्तक से जुड़ी सारी महत्वपूर्र्ण योजनाओं का विवरण विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

फोटो-संवाददाता,गया डेल्हा स्थित नारायणा कम्पेटेटिव इंस्टीट्यूट के मुख्य शाखा में कम्पेटेटिव विद्यार्थियों के बीच केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी लोकतांत्रिक लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं का संग्रह पुस्तक समग्र योजना दर्पण पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया. पुस्तक के संपादक सह लेखक डीपी सिन्हा नें पुस्तक से जुड़ी सारी महत्वपूर्र्ण योजनाओं का विवरण विद्यार्थियों के बीच साझा किया व उससे होने वाले महत्वपूर्ण लाभों के बारे में भी बताया कि यह पुस्तक उनके कैरियर में मील का पत्थर साबित होगा व इसके पठन पाठन से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी जिससे की उनके परिक्षाओं में उन्हें काफी मदद प्राप्त होगी. नारायणा कम्पेटेटिव इंस्टीट्यूट के निदेशक असित नार नदेशक असित नारायण ने अपने विद्यार्थियों को सफल भविष्य की शुभकामनाओं सहित भावी परीक्षाओं की तैयारियों में पुस्तक की महत्वपूर्णता को भी दर्शया. सरस्वती निकेतन के प्राचार्य श्यामलेश नारायण ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए महत्वपूर्ण बाते बतायी.इस मौके पर नारायणा के शिक्षक संजय कुमार रॉय, नवनीत नारायण, विकास कुमार, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, नीतीश कुमार, हलचल व संस्था से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version