दो दिवसीय मिर्जा गालिब जन्मोत्सव आज से

– व्याख्यान व मुशायरा का किया जायेगा आयोजनसंवाददाता, गयामिर्जा गालिब कॉलेज प्रबंधन समिति ने पहली बार मिर्जा गालिब का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान व्याख्यान व मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है.मिर्जा गालिब कॉलेज प्रबंधन समिति ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

– व्याख्यान व मुशायरा का किया जायेगा आयोजनसंवाददाता, गयामिर्जा गालिब कॉलेज प्रबंधन समिति ने पहली बार मिर्जा गालिब का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान व्याख्यान व मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है.मिर्जा गालिब कॉलेज प्रबंधन समिति ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्वागत समिति के सचिव प्रो. खुर्शीद अहमद खां ने बताया कि महान कवि गालिब की 217 जन्म दिन पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. ताकि गालिब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया जा सके. इसका उद्घाटन शनिवार की शाम पांच बजे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इश्तियाक, एमएमएच अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. एजाज अली अरशद व कौमी तंजीम के संपादक एसएम अशरफ फरीद संयुक्त रूप से करेंगे. दूसरे दिन रविवार को 10 बजे से संगोष्ठी होगी. शाम सात बजे मुशायरा होगा. संगोष्ठी व मुशायरा में बड़ी संख्या में देश भर के विद्वान भाग ले रहे हैं. इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मसउद मंजर, सचिव सैयद कैसर शर्फुद्दीन, मो. एनामुल हसन, प्राचार्य डॉ गुलाम समदानी, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. रिजवान कौसर, प्रो. खुर्शीद अहमद खां, प्रो. अरुण कुमार प्रसाद व डॉ हफीजुर्रहमान खां आदि उपस्थित थे.————–अभय

Next Article

Exit mobile version