रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा पारितोषिक वितरण

अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह पांच जनवरी को संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण पांच जनवारी को होगा. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि पांच जनवरी को द्वितीय अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:11 AM

अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह पांच जनवरी को संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण पांच जनवारी को होगा. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि पांच जनवरी को द्वितीय अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बिहार के प्रसिद्घ लोक कलाकारों द्वारा की जायेगी. उन्होंने बताया कि दिसंबर में आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के वॉलीबॉल में बौद्ध अध्ययन विभाग विजेता व समाजशास्त्र विभाग उपविजेता, फुटबॉल में समाजशास़्त्र विभाग विजेता व मनोविज्ञान विभाग उप विजेता, क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रम व समाज कल्याण विभाग (एलएसडब्ल्यू)विजेता व समाजशास्त्र विभाग उपविजेता, खो-खो प्रतियोगिता में प्राणी विज्ञान विभाग विजेता व शिक्षा विभाग उपविजेता, कबड्डी प्रतियोगिता में एआइएएस विभाग विजेता व प्राणी विज्ञान विभाग उप विजेता, टेबुल टेनिस में शिक्षा विभाग विजेता व वाणिज्य विभाग उप विजेता रहा है. वहीं, महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता, कबड्डी, खो-खो, टेबुल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की टीम विजेता व फिजियोथेरेपी विभाग की टीम उप विजेता बनी थी. सभी विजेता व उप विजेता टीम व खिलाडि़यों को शील्ड व मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति, प्रतिकुलपति, सभी विभागों के हेड, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version