नाटक से दिया बच्चों पर अत्याचार नहीं करने का संदेश
फोटो-गया. नमस्कार जी नमस्कार , बच्चों पर मत करिए अत्याचार. मगध पुस्तक मेला में शुक्रवार को पटना से पहुंचे 36 बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को यहीं संदेश दिया. नाटक मंडली में कई बच्चे ऐसे भी थे, जो टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में भी भाग ले चुके हैं. कलाकारों को आयकर विभाग […]
फोटो-गया. नमस्कार जी नमस्कार , बच्चों पर मत करिए अत्याचार. मगध पुस्तक मेला में शुक्रवार को पटना से पहुंचे 36 बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को यहीं संदेश दिया. नाटक मंडली में कई बच्चे ऐसे भी थे, जो टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में भी भाग ले चुके हैं. कलाकारों को आयकर विभाग के उप आयुक्त ने सम्मानित किया. सभी को उपहार सहभागिता प्रमाणपत्र दिया गया. पुस्तक मेला में दिन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. नाटक का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया.