जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर रखें नजर: एमओ

फोटो मानपुर 01 कैप्सन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक करते बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व साथ में एमओ उमेश प्रसाद,20 सूत्री के अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, मुखिया संध के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार सिंहप्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में शुक्रवार को मानपुर के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:03 AM

फोटो मानपुर 01 कैप्सन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक करते बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व साथ में एमओ उमेश प्रसाद,20 सूत्री के अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, मुखिया संध के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार सिंहप्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में शुक्रवार को मानपुर के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने एक बैठक की. इस दौरान एमओ उमेश प्रसाद ने विकास मित्र व पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के दुकानदारों पर नजर रखने को कहा. मुखिया संध के अध्यक्ष विपेंद्र सिंह ने बताया कि कोई भी दुकानदार अनाज व तेल उठाव की जानकारी नहीं देता, जिससे पता नहीं चलता कि कब अनाज का उठाव हुआ व कब वितरण किया गया. इस पर एमओ ने सभी जनप्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि अगली बार गलत करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version