मिनी पितृपक्ष को कम न आंकें : डीएम

फोटो-मिनी पितृपक्ष पर पहली बार जिला प्रशासन हुआ गंभीरतीर्थयात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश मुख्य संवाददाता, गयाएक से 25 जनवरी तक लगनेवाले मिनी पितृपक्ष की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है. पहली बार मिनी पितृपक्ष को लेकर प्रशासनिक पहल हो रही है. शुक्रवार को समाहरणालय में अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, पंडा समाज व अन्य स्वयंसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:03 AM

फोटो-मिनी पितृपक्ष पर पहली बार जिला प्रशासन हुआ गंभीरतीर्थयात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश मुख्य संवाददाता, गयाएक से 25 जनवरी तक लगनेवाले मिनी पितृपक्ष की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है. पहली बार मिनी पितृपक्ष को लेकर प्रशासनिक पहल हो रही है. शुक्रवार को समाहरणालय में अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, पंडा समाज व अन्य स्वयंसेवी संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने एक बैठक की. इस दौरान उपस्थित लोगों से मिनी पितृपक्ष को लेकर विचार मांगे गये. बैठक में डीएम ने कहा कि मिनी पितृपक्ष को भी प्रशासन के लोग पितृपक्ष से कम न आंकें. तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर न रखें. यातायात व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने करें. डीएम ने मनसरवा नाले के पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश निगम आयुक्त डॉ नीलेश देवरे को दिया. उन्होंने नदी घाट के पास रेलिंग लगाने को कहा. देवघाट की नियमित सफाई कराने, पिंडदान वाली जगहों पर पर्याप्त रोशनी व ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि गया शहर को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है. देश के सौ शहरों में गया शहर का स्थान मिला है. इसे हेरिटेज शहर के रूप में विकसित किया जाना है. उन्होंने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की. इस मौके पर एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिविल सर्जन, डीइओ, समाजसेवी शिववचन सिंह, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक, व महेश लाल गुप्त आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version