जनता दरबार में मिले आवेदन न रहे लंबित : आयुक्त

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाआयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को लगे जनता दरबार में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि जनता दरबार में आये कोई आवेदन भी लंबित नहीं रहे, इसके लिए अधिकारियों की एक बैठक बुलायी जायेगी. इस दौरान बोधगया प्रखंड के भोरे गांव की सीमा कुमारी ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए सृजित टोलासेवक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:03 AM

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाआयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को लगे जनता दरबार में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि जनता दरबार में आये कोई आवेदन भी लंबित नहीं रहे, इसके लिए अधिकारियों की एक बैठक बुलायी जायेगी. इस दौरान बोधगया प्रखंड के भोरे गांव की सीमा कुमारी ने अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए सृजित टोलासेवक के पद पर हुई बहाली में गड़बड़ी की शिकायत की. आयुक्त ने जांच का निर्देश दिया. बोधगया के हथियार गांव के धर्मेंद्र मिस्त्री ने शिकायत की कि सार्वजनिक गली का अतिक्रमण हो रहा है. आयुक्त ने सदर एसडीओ मो मकसूद आलम को इसका कारण बताने को कहा. आयुक्त के जनता दरबार में 16 मामले आये. इस मौके पर प्रमंडल स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version