मेले में सभी के लिए किताब

मगध पुस्तक मेले में हर रोज बढ़ रही भीड़संवाददाता, गयामगध पुस्तक मेले में हर वर्ग के लिए किताबों का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल रहा है. मेले में किताबों की कुल 50 स्टॉलें हैं. मुख्य रूप से नेशनल बुक ट्रस्ट, पुस्तक महल, न्यू साधना पॉकेट, शशांक इंटरप्राइजेज व किरण पब्लिकेशन शामिल हैं. बच्चों के अक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:03 AM

मगध पुस्तक मेले में हर रोज बढ़ रही भीड़संवाददाता, गयामगध पुस्तक मेले में हर वर्ग के लिए किताबों का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल रहा है. मेले में किताबों की कुल 50 स्टॉलें हैं. मुख्य रूप से नेशनल बुक ट्रस्ट, पुस्तक महल, न्यू साधना पॉकेट, शशांक इंटरप्राइजेज व किरण पब्लिकेशन शामिल हैं. बच्चों के अक्षर ज्ञान से लेकर साहित्य व शब्दों के ज्ञान की किताबें मौजूद हैं. मेले में श्रीश्री के स्टॉल में ‘मन की गूंज’ नामक किताब बहुत ही खास है. स्टॉल पर मौजूद वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस किताब को पढ़ने की एक खास प्रक्रिया है. सुबह ध्यान योग करने के बाद इस किताब को बीच से खोलना है. इसमें जो भी पन्ना खुलेगा, उसमें आपकी समस्या का समाधान होगा. इनसान के जीवन की समस्याओं को ही ध्यान में रख कर इस किताब को तैयार किया गया है. इसके हर पन्ने पर इनसान के जीवन की समस्या का समाधान लिखा है. सुबह इसे पढ़ कर अपने जीवन में अमल करने पर समस्या दूर हो जाती है. सबसे महंगी किताब 15 हजार कीविजय बुक स्टॉल पर उपलब्ध चाइल्डक्राफ्ट-साइंस इनसाइक्लोपीडिया संभवत: मगध पुस्तक मेले की सबसे महंगी किताब है. 15 सेट की किताब की कीमत 15 हजार रुपये है. यह किताब पूरी तरह से विज्ञान की डिक्शनरी है. इसमें विज्ञान से संबंधित कई रोचक जानकारियां भी मौजूद हैं. हिटलर के दीवाने हैं लोग पुस्तक मेले में हिटलर के प्रति दीवानगी कुछ ज्यादा ही है. हिटलर की किताब ‘माइ स्ट्रगल’ को लोगों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version