बोधगया की सड़कों पर एसएसपी ने किया पैदल मार्च

बोधगया में आये देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व सैलानियों के बीच सुरक्षा का एहसास कराने की पहल फोटो- बोधगया 03- बोधगया-दोमुहान रोड पर पैदल मार्च करते एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार, इंस्पेक्टर नरेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी संवाददाता, बोधगया गया पुलिस के कप्तान एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को बोधगया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:03 AM

बोधगया में आये देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व सैलानियों के बीच सुरक्षा का एहसास कराने की पहल फोटो- बोधगया 03- बोधगया-दोमुहान रोड पर पैदल मार्च करते एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार, इंस्पेक्टर नरेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी संवाददाता, बोधगया गया पुलिस के कप्तान एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को बोधगया में पैदल मार्च किया गया. इसमें सिटी एसपी राकेश कुमार व बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार शामिल थे. एसएसपी का कारवां महाबोधि मंदिर से निकल कर दोमुहान रोड की तरफ बढ़ा. लोगों को लगा कि अब होटलों की जांच आदि का काम शुरू होगा. एसएसपी, सिटी एसपी के साथ पुलिस के जवान भी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. इस दौरान सड़कों के किनारे की व्यवस्था तो पटरी पर दिखी ही, राहगीरों के साथ-साथ बोधगया भ्रमण पर आये देशी-विदेशी श्रद्धालु व सैलानियों के बीच पुलिसिंग का संदेश गया. कई विदेशी सैलानियों को इस पुलिसिंग का फोटो खिंचते भी देखा गया. एसएसपी का पैदल मार्च होटल व मोनास्टरी क्षेत्र से काफी आगे निकलते हुए नोड वन, सुजाता बाइपास रोड होते होटल रॉयल रेसिडेंसी तक पहुंचा. एसएसपी ने बताया कि इससे सुरक्षा का माहौल और पुख्ता होगा व यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version