देश के तीन प्रेरणाप्रद

गुरारू. गुरारू प्रखंड की रौना पंचायत के मझियावां गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि देश के तीन प्रेरणाप्रद हैं. इनमें गंगा, गीता व गौ (गाय) हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच कहा कि गंगा देश के हिमालय की तराई से निकलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

गुरारू. गुरारू प्रखंड की रौना पंचायत के मझियावां गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि देश के तीन प्रेरणाप्रद हैं. इनमें गंगा, गीता व गौ (गाय) हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच कहा कि गंगा देश के हिमालय की तराई से निकलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है. देश के एक हिस्से से निकलकर धरती को पावन व पवित्र करते हुए दूसरे हिस्से में जाकर गिरती है. श्रीमद भागवत गीता के संबंध में कहा कि रामायण जहां हमें जीना सिखाती है, वहीं गीता हमें जीवन के चरम अर्थात परम की प्राप्ति के बारे में बताती है. यह हमें जीवन का सार समझाती है. गाय हमारी माता के समान है. मां जिस तरह बच्चों का पालन-पोषण करती है, उसी तरह गाय का दूध, गोबर, मूत्र हर चीज उपयोगी है. हमें इन तीनों का सम्मान करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version