प्रशिक्षु आइएएस अफसरों ने बच्चों को दिये टिप्स

मानपुर: मानपुर प्रखंड के दक्षिणी लखीबाग मुहल्ले स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय में चल रहे अनुसूचित जाति के 40 छात्रों के विशेष कोचिंग सेंटर का शनिवार को प्रशिक्षु आइएएस अफसरों की टीम ने दौरा किया और छात्रों से सेंटर के शैक्षणिक माहौल को समझा. टीम के सदस्यों ने बिहार के विकास के साथ-साथ जमीनी स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 11:03 PM

मानपुर: मानपुर प्रखंड के दक्षिणी लखीबाग मुहल्ले स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय में चल रहे अनुसूचित जाति के 40 छात्रों के विशेष कोचिंग सेंटर का शनिवार को प्रशिक्षु आइएएस अफसरों की टीम ने दौरा किया और छात्रों से सेंटर के शैक्षणिक माहौल को समझा. टीम के सदस्यों ने बिहार के विकास के साथ-साथ जमीनी स्तर पर चल रहे कामकाज को लेकर संबंधित पदाधिकारी से भी बातचीत की.

18 सदस्यीय टीम में प्रशिक्षु महिला-पुरुष आइएएस अफसर शामिल थे. टीम का नेतृत्व उपसमाहर्ता योगेंद्र कुमार कर रहे थे. टीम के सदस्यों ने गौरी कन्या मध्य विद्यालय के छात्र गौरव कुमार मांझी को उसके दायित्वों को समझाया और पढ़-लिख कर उसे एक अच्छा लोकसेवक बनने के लिए प्रेरित किया.

प्रशिक्षु आइएएस अफसरों ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर कई अहम जानकारी दी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रबोध कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर जिला शिक्षा कार्यक्रम सह केंद्र के नोडल पदाधिकारी सुनयना कुमारी, विद्यालय अवर निरीक्षक अरुण शांडिल्य व मानपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version