मेले में बच्चों के लिए बिस्कुट खाओ व नारंगी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन पुस्तक मेले को हर संभव मदद : सांसदप्रतिनिधि, गयास्थानीय सांसद हरि मांझी ने शनिवार को मगध पुस्तक मेला का मुआयना किया. मंच से अपने संबोधन में सांसद ने मेले के आयोजन की सराहना की. उन्होंने गयावासियों के हित में हर साल आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले को मदद करने का भी आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि पुस्तक मेला और भी बेहतर हो, इसके लिए वह भी प्रयास करेंगे. इधर, पुस्तक मेले में शनिवार को बच्चों के लिए बिस्कुट खाओ व नारंगी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को ढेर सारे उपहार मिले. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पीसीआइ कोचिंग के डायरेक्टर चंद्रकेतु प्रसाद ने सम्मानित किया.कार्यक्रम का संचालन नचिकेता वत्स ने किया. मेला में रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. छुट्टी को ध्यान में रखते हुए यंग स्टार डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इसके साथ ही सुरधारा नाट्य क्लब द्वारा ‘मैं चुप न रहूंगी’ नाटक का मंचन किया जायेगा. घंटों किताबों में डूबे रहते हैं लोग पुस्तक मेला में लोगों की अपनी पसंदीदा किताब की तलाश जारी है. हर वर्ग के लोग अपने पसंद के स्टॉलों पर किताबों की तलाश में जुटे हैं. कई लोग तो ऐसे हैं, जो पूरी किताब ही मेले में पढ़ जा रहे हैं. मेला के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि इन दिनों में उन्होंने कई ऐसे चेहरे देखे हैं, जो हर रोज सुबह होते ही मेला में पहुंच जाते हैं और घंटों किसी स्टॉल पर किताबों में लगे रहते हैं. श्री कुमार ने कहा कि उन्हें भी यह देखना अच्छा लगता है. यह साबित करता है कि शहर में ऐसे लोग भी हैं, जो किताबों के दीवाने हैं.
बच्चों ने खाये बिस्कुट व नारंगी
मेले में बच्चों के लिए बिस्कुट खाओ व नारंगी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन पुस्तक मेले को हर संभव मदद : सांसदप्रतिनिधि, गयास्थानीय सांसद हरि मांझी ने शनिवार को मगध पुस्तक मेला का मुआयना किया. मंच से अपने संबोधन में सांसद ने मेले के आयोजन की सराहना की. उन्होंने गयावासियों के हित में हर साल आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement