बोधगया में कई स्थानों पर जले अलाव

बोधगया. ठंड बढ़ने के साथ ही बोधगया के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. इससे राहगीरों के साथ ही ऑटो व रिक्शा चालकों को काफी राहत मिल रही है. मुख्य रूप से गरीब लोगों व भीख मांगनेवालों को राहत पहुंच रही है. अंचलाधिकारी सत्येंद्र चौधरी के निर्देश पर बकरौर मोड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 11:03 PM

बोधगया. ठंड बढ़ने के साथ ही बोधगया के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. इससे राहगीरों के साथ ही ऑटो व रिक्शा चालकों को काफी राहत मिल रही है.

मुख्य रूप से गरीब लोगों व भीख मांगनेवालों को राहत पहुंच रही है. अंचलाधिकारी सत्येंद्र चौधरी के निर्देश पर बकरौर मोड़, गांधी चौक व बीटीएमसी कार्यालय के समीप अलाव की व्यवस्था की गयी है. उधर, नगर पंचायत द्वारा भी राजापुर, निगमा मोनास्टरी, सिढि़या घाट, भागलपुर मोड़, बिरला धर्मशाला, बस पड़ाव, नगर पंचायत कार्यालय के समीप व अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. शाम छह बजे से अलाव जलाये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version