पार्षद ने की मेयर पर कार्रवाई की मांग

नगर आयुक्त से कहा, कार्रवाई के लिए राज्य सरकार से करें अनुरोध संवाददाता, गया वार्ड-29 पार्षद व नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भीम यादव ने मेयर सोनी कुमारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:03 AM

नगर आयुक्त से कहा, कार्रवाई के लिए राज्य सरकार से करें अनुरोध संवाददाता, गया वार्ड-29 पार्षद व नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भीम यादव ने मेयर सोनी कुमारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है. पार्षद ने मेयर पर स्टैंडिंग कमेटी के नाम पर फेरबदल करने का आरोप लगाया है. श्री यादव ने कहा कि शपथ ग्रहण के पूर्व उनका और अनीता देवी का नाम हटा कर धर्मेंद्र कुमार व अनीता अनु का नाम जोड़ा गया था. हालांकि, आपत्ति के बाद उनके नाम नहीं हटाये गये. लेकिन, मेयर का यह प्रयास बिहार नगरपालिका अधिनियिम का उल्लंघन है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा की जानी चाहिए. इस मामले में मेयर सोनी कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने जिन लोगों के नाम स्टैंडिंग कमेटी के लिए प्रस्तावित किये थे, वह उन्हें मान्य हैं. अब तो शपथ ग्रहण भी हो गया. इस मुद्दे पर कोई विवाद होना ही नहीं चाहिए. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का काम मेयर का सहयोग करना है, न कि विवाद करना.

Next Article

Exit mobile version