लोजपा महासचिव के नाम धमकाने की शिकायत
खिजरसराय. प्रखंड क्षेत्र के डीलरों ने एक बैठक कर लोजपा को जिला महासचिव के नाम पर भयादोहन करने की शिकायत एसडीओ से की हैं. डीलरों ने आरोप लगाया है कि लोजपा का महासचिव बताने वाला व्यक्ति पांच-छह लोगों के साथ डीलरों की दुकान पर जाता है और पचमहला स्थित निवास स्थान पर कागजात लेकर बुलाता […]
खिजरसराय. प्रखंड क्षेत्र के डीलरों ने एक बैठक कर लोजपा को जिला महासचिव के नाम पर भयादोहन करने की शिकायत एसडीओ से की हैं. डीलरों ने आरोप लगाया है कि लोजपा का महासचिव बताने वाला व्यक्ति पांच-छह लोगों के साथ डीलरों की दुकान पर जाता है और पचमहला स्थित निवास स्थान पर कागजात लेकर बुलाता है. नहीं आने पर दुकान रद्द करवाने की धमकी देता है. डीलरों ने एसडीओ से उचित कार्रवाई की मांग की.