आग लगने से मवेशियों की मौत
बथानी. थाना क्षेत्र के तलारी टोना चदाचक में मिथलेश यादव के घर में आग लगने से एक गाय, बछड़ा व एक बैल की मौत हो गयी. वहीं, भैंस झुलस गयी. इस अगलगी से 50 मन धान सहित कपड़े जल कर राख हो गये. जानवरों को धुआं दिखाने के लिए आग जलायी गयी थी, जो घटना […]
बथानी. थाना क्षेत्र के तलारी टोना चदाचक में मिथलेश यादव के घर में आग लगने से एक गाय, बछड़ा व एक बैल की मौत हो गयी. वहीं, भैंस झुलस गयी. इस अगलगी से 50 मन धान सहित कपड़े जल कर राख हो गये. जानवरों को धुआं दिखाने के लिए आग जलायी गयी थी, जो घटना का कारण बनी. सीओ कृष्ण कुमार यादव ने पीडि़तों को 1500 रुपये व 50-50 किलो अनाज उपलब्ध कराया है.