नशेड़ी जमादार को किया निलंबित
गया: नशे की हालत में रिवॉल्वर लेकर महाबोधि मंदिर के अंदर घुसने का प्रयास करने व पुलिस के वरीय अधिकारियों के विरुद्ध असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोपित बीएमपी-10 के जमादार सहदेव सिंह यादव को एसएसपी गणोश कुमार ने निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह ने दी है. जमादार पर […]
गया: नशे की हालत में रिवॉल्वर लेकर महाबोधि मंदिर के अंदर घुसने का प्रयास करने व पुलिस के वरीय अधिकारियों के विरुद्ध असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोपित बीएमपी-10 के जमादार सहदेव सिंह यादव को एसएसपी गणोश कुमार ने निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह ने दी है. जमादार पर हुई कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि सात जुलाई की सुबह बोधगया में सीरियल बम ब्लास्ट के दौरान महाबोधि मंदिर में चार विस्फोट हुए थे. इस कारण महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की कमान बीएमपी के जवानों के हाथों में दे दी गयी.
मंदिर में जवान अपने-अपने पोस्ट पर तैनात हैं या नहीं, इसकी 24 घंटे देख-रेख के लिए इंस्पेक्टर रैंक के चार पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने के बावजूद रविवार को जमादार नशे की हालत में महाबोधि मंदिर का पहला गेट पार कर गया, लेकिन दूसरे गेट तक पहुंचने के पूर्व ही सुरक्षाकर्मियों ने जमादार को पकड़ लिया.