फनफेस्ट में आज संगीत संध्या
मशहूर लोक कलाकार श्याम मोहन मिश्र की प्रस्तुति संवाददाता, गया प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट में सोमवार को लोक कला का बेहतरीन नमूना लोगों को देखने को मिलेगा. समस्तीपुर से आ रहे मशहूर लोेक गायक श्याम मोहन मिश्र यहां अपनी प्रस्तुति देंगे. श्री मिश्र आकाशवाणी और दूरदर्शन में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. […]
मशहूर लोक कलाकार श्याम मोहन मिश्र की प्रस्तुति संवाददाता, गया प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट में सोमवार को लोक कला का बेहतरीन नमूना लोगों को देखने को मिलेगा. समस्तीपुर से आ रहे मशहूर लोेक गायक श्याम मोहन मिश्र यहां अपनी प्रस्तुति देंगे. श्री मिश्र आकाशवाणी और दूरदर्शन में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. शाम पांच बजे से लोगों उनके संगीत का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा सोलो डांस,सोलो साँग, अंताक्षरी, फिल्मी क्वीज,मिसेज गया, वन मिनट शो, म्यूजिकल चेयर,कपल ऑफ द डे, र्स्माट किड्स फैशन शो आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.