मोहनिया को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा नौबतपुर
चैनपुर. उच्च विद्यालय, मलिक सराय के मैदान पर प्रिंस क्रिकेट चैलेंज कप के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में नौबतपुर ने मोहनिया को आठ विकेट से पराजित किया. मोहनिया की टीम ने उस्मान के 27 रनों की मदद से 16 ओवरों मेें दस विकेट पर 88 रन बनाये, जिसे नौबत ने 9 वें ओवर में दो […]
चैनपुर. उच्च विद्यालय, मलिक सराय के मैदान पर प्रिंस क्रिकेट चैलेंज कप के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में नौबतपुर ने मोहनिया को आठ विकेट से पराजित किया. मोहनिया की टीम ने उस्मान के 27 रनों की मदद से 16 ओवरों मेें दस विकेट पर 88 रन बनाये, जिसे नौबत ने 9 वें ओवर में दो विकेट खो कर हासिल कर लिया. नौबतपुर के मनोज ने पांच छक्के व दो चौक्के की मदद से 23 गेंदों में तेज-तर्रार 42 रन बनाये. आज पहला सेमीफाइनल चैनपुर व मलिक सराय के बीच खेला जायेगा.