राशन कार्ड मिलने के बाद भी राशन-केरोसिन से वंचित

चांद. चांद पंचायत के बघइला गांव में दर्जनों लोगों को राशन कार्ड तो मिल गया है, लेकिन उन्हें केरोसिन व राशन नहीं मिल रहा. कार्डधारी द्रौपदी देवी, विनोद सिंह व सोहराती देवी ने बताया कि राशन के लिए जब चांद के जनवितरण दुकान पर जाते हैं, तो वहां डीलर कहते हैं कि राशन बघइला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

चांद. चांद पंचायत के बघइला गांव में दर्जनों लोगों को राशन कार्ड तो मिल गया है, लेकिन उन्हें केरोसिन व राशन नहीं मिल रहा. कार्डधारी द्रौपदी देवी, विनोद सिंह व सोहराती देवी ने बताया कि राशन के लिए जब चांद के जनवितरण दुकान पर जाते हैं, तो वहां डीलर कहते हैं कि राशन बघइला में मिलेगा व बघइला के डीलर कहते हैं चांद में मिलेगा. लोगों ने बताया कि तीन माह से राशन दुकान व प्रखंड मुख्यालय से मामले को लेकर संपर्क किया जा रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. रामपुर ने जीता फाइनल रामपुर. सात दिन से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खरेंदा खेल मैदान में खेला गया. दुर्गा क्लब बेलांव व दबंग क्रिकेट क्लब रामपुर के बीच खेले गये फाइनल मैच में रामपुर की टीम ने 13 रन से जीत हासिल की. रामपुर के 126 रनों के जवाब में बेलावं की टीम 113 रन पर ही सिमट गयी. पोशाक राशि का वितरण कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय, दरौली में कक्षा चार व पांच के 53 छात्र छात्राओं को 31 हजार पांच सौ रुपये पोशाक की राशि बांटी गयी. 30 दिसंबर को मनेगी जगदीश सिंह की जयंती कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा के संस्थापक स्व जगदीश सिंह की जयंती 30 दिसंबर को मनायी जायेगी. जयंती समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार सिंह आदि भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version