पटवन के दौरान किसान को मारी गोली
भभुआ. भभुआ प्रखंड के दुमदुम गांव में रविवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने किसान जय गोविंद सिंह को गोली मार दी. बताया जाता है कि जय गोविंद अपने गेहूं की फसल की पटवन कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी पहुंचे व उन्हें गोली मार दी. गोली श्री सिंह की कमर में लगी है. देर शाम […]
भभुआ. भभुआ प्रखंड के दुमदुम गांव में रविवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने किसान जय गोविंद सिंह को गोली मार दी. बताया जाता है कि जय गोविंद अपने गेहूं की फसल की पटवन कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी पहुंचे व उन्हें गोली मार दी. गोली श्री सिंह की कमर में लगी है. देर शाम उन्हें सदर अस्पताल में लगाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया.