profilePicture

कांग्रेस के इतिहास व उपलब्धियों पर चर्चा

टिकारी. स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन करते हुए कांग्रेस कार्यालय में अजहर इमाम की देखरेख में रविवार को युवा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी के संस्थापक ओएच ह्यूम व प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यूसी बनर्जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:02 PM

टिकारी. स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन करते हुए कांग्रेस कार्यालय में अजहर इमाम की देखरेख में रविवार को युवा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी के संस्थापक ओएच ह्यूम व प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यूसी बनर्जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने पार्टी के इतिहास व उपलब्ध्यिों पर प्रकाश डाला. कहा कि पार्टी सभी के सहयोग से पुन: क्षितिज तक पहुंचेगी. इस मौके पर रामकृष्ण त्रिवेदी व रवींद्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से डाकबंगला परिसर में स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन शर्मा ने की. पीएनबी ने 250 लोगों को दिये कंबल फोटो-टिकारी. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा, टिकारी, द्वारा शिवनगर ग्राम के मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिविर का आयोजन कर नि:सहाय व गरीबों के बीच लगभग 250 कंबल बांटे गये. साथ ही, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गया मंडल के मंडल प्रमुख विनय कुमार कर रहे थे. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक गरीबों के प्रति उनके उत्थान व सामाजिक कल्याण के लिए अपने दायित्व का निर्वहन हमेशा करता रहेगा. कार्यक्रम की देखरेख करते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को चला कर बैंक मित्र का दायित्व निभा रहा है. इस मौके पर टिकारी शाखा के वरीय प्रबंधक ओमप्रकाश सिन्हा, वरीय प्रबंधक चंदौती शाखा के मंटू शर्मा, सहायक महाप्रबंधक एचएस भल्ला, सुबोध सिंह व रवींद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version