छात्र-छात्राओं में बांटी गयी छात्रवृत्ति
डुमरिया. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, मैगरा में पहले से आठवें तक के अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच दो लाख 40 हजार 600 सौ रुपये छात्रवृत्ति के पैसे का वितरण किया गया. संकुल समन्वयक संतोष सुमन ने बताया कि 164 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के रुपये बांटे गये. मौके पर बीआरसीसी विनोद कुमार सिंह, […]
डुमरिया. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, मैगरा में पहले से आठवें तक के अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच दो लाख 40 हजार 600 सौ रुपये छात्रवृत्ति के पैसे का वितरण किया गया. संकुल समन्वयक संतोष सुमन ने बताया कि 164 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति के रुपये बांटे गये. मौके पर बीआरसीसी विनोद कुमार सिंह, विद्यालय के प्रभारी परमेश्वर दास के अलावा सभी शिक्षक मौजूद थे. मृत शिक्षक के अनुकंपा पर मिले नौकरी डुमरिया. सड़क दुर्घटना में मारे गये शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद के परिजनों से बीडीओ अजेश कुमार, सीओ सुनील कुमार व पनकारा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष शहजादा कमर उर्फ शब्लु खान ने मुलाकात कर सांत्वना दी. मुखिया ने कहा कि मृत शिक्षक की पत्नी रश्मि रानी भारती को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शिक्षक नियमावली को देख कर विभाग को लिखा जायेगा.