‘पाखंड मिटाओ’ प्रदर्शनी रहेगा आकर्षण का केंद्र
गया. अरवल जिले के कुर्था में दो से चार फरवरी तक आयोजित होनेवाले जगदेव प्रसाद की 93 वीं जयंती समारोह में ‘पाखंड मिटाओ’ प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बाबत रविवार को गांधी मंडप में अर्जक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. इस दौरान वक्ताओं ने जयंती समारोह व ‘पाखंड मिटाओ’ प्रदर्शनी को सफल […]
गया. अरवल जिले के कुर्था में दो से चार फरवरी तक आयोजित होनेवाले जगदेव प्रसाद की 93 वीं जयंती समारोह में ‘पाखंड मिटाओ’ प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस बाबत रविवार को गांधी मंडप में अर्जक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. इस दौरान वक्ताओं ने जयंती समारोह व ‘पाखंड मिटाओ’ प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान लोगों ने मगध कवि व जगजीवन कॉलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ रामप्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताया.