सड़क हादसों में दो घायल
गया. बाइपास रोड में रविवार को दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाने के बाइपास इलाके में ही रहनेवाले राजेश कुमार सिन्हा शहर के कोयरीबाड़ी स्थित अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक […]
गया. बाइपास रोड में रविवार को दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाने के बाइपास इलाके में ही रहनेवाले राजेश कुमार सिन्हा शहर के कोयरीबाड़ी स्थित अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें रामसागर तालाब के पास एक निजी अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, मुफस्सिल थाने के सुरहरी मोड़ के पास तेज गति से आ रहे टेंपो ने बुलेट सवार को धक्का मार दिया. इससे बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घायल को मगध मेडिकल में भरती कराया गया है. घटना के बाद टेंपो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.