गया जिले में पकड़ाये 25 आरोपित, वसूला गया 1.69 लाख जुर्माना

अपराधियों व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की देर रात तक चलाये गये अभियान में पुलिस टीम ने 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:17 PM

गया. अपराधियों व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की देर रात तक चलाये गये अभियान में पुलिस टीम ने 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि रामपुर, कोतवाली, चंदौती व बोधगया थाना क्षेत्र में चोरी, राहगीरों से झपट्टा मार कर सोने की चेन व मोबाइल फोन की छिनतई व लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुख्यात रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी कुम्हारटोली मुहल्ले के रहनेवाले रिंकू पंडित को रामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की एक बाइक व मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जब्त बाइक के बारे में पता किया, तो जानकारी मिली है कि उक्त बाइक को आरा जिले के नगर थाना इलाके से चोरी की गयी थी. चंदौती थाने की पुलिस ने महिला प्रताड़ना के मामले में धनंजय कुमार व उनकी पत्नी अनिता कुमारी को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि 11 मई 2023 को गैस एजेंसी के कर्मचारी से चार लाख 35 हजार रुपये लूट लेने के मामले में चाकंद थाने के भिखनपुर गांव के रहनेवाले सचिन सिंह उर्फ लड्डू सिंह को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करने के मामले में सिविल लाइंस थाने में दर्ज कांड संख्या 10/24 के आरोपित रामपुर थाने के गेवालबिगहा-मुन्नी मस्जिद मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद आमीर को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में एक लाख 69 हजार 500 रुपये वसूला गया है. एसएसपी ने बताया कि स्टेशन के पास स्थित दो होटलों से देह व्यापार के मामले में पकड़ाये गोलबगीचा के मनीष कुमार, ताज कॉलोनी के संतोष कुमार, अंदर बैरागी के रोहित कुमार, स्टेशन रोड के रहनेवाले रितुराज कुमार, लोको कॉलोनी के रहनेवाले मृत्युंजय कुमार व छोटकी नवादा के रहनेवाले दीपक प्रसाद के विरुद्ध कोतवाली थाने में दारोगा के बयान पर प्राथमिकी कांड संख्या 270/24 दर्ज किया गया. सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं, होटलों से बरामद की गयी युवतियों को भी कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version