Bihar News: गया के गांवों की बदलेगी तस्वीर, बनेंगे 25 सामुदायिक भवन

Bihar News: गया जिला के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में विविध आयोजनों में लोगों को सहूलियत हो इसके लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष- 2024-25 में कुल 25 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण का लक्ष्य है.

By Anand Shekhar | October 20, 2024 7:45 PM

Bihar News: बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बाहुल टोलाें में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण कराया जा रहा है. डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में एक ऐसे भवन का निर्माण करना, जहां सामाजिक कार्यों जैसे मुंडन, शादी, बारात व बैठक के साथ-साथ बौद्धिक, सांस्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों का विकास हो सके.

जिला प्रशासन द्वारा चयनित व अनुसंशित पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोले जहां अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की अधिक आबादी है, वहां कम से कम एक सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण कराने का लक्ष्य है.

बनेंगे 25 सामुदायिक भवन

डीएम ने बताया है कि वित्तीय वर्ष- 2024-25 में कुल 25 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है. इसमें भूमि का चयन कर लिया गया है और पांच निविदा के प्रक्रिया में हैं. इससे पहले 2016-17 स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल एक व टू के माध्यम से जिले कुल 26 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण किया जा चुका है. वहीं, पूर्व में जिला अंतर्गत विकास मित्र के माध्यम से 419 सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण किया जा चुका है.

एससी-एसटी के लिए चलायी जा रही हैं कई योजनाएं

डीएम ने कहा कि गया जिले में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र ज्यादातर हैं. उन सबों के बीच सरकार की योजनाओं को हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. राज्य सरकार की ओर से भी एससी-एसटी समुदाय के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं संचालित हैं. जिसे सभी द्वारा उन्हें हर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सासाराम में बेसहारा को CO ने दिया सहारा, सड़क से उठाकर खुद पहुंचाया अस्पताल

कैंप लगाकर पहुंचाया जा रहा योजनाओं का लाभ

डीएम ने कहा कि गया जिले में खासकर एससी-एसटी टोले में कैंप मोड में योजना चलाकर चाहे वह जमीन संबंधी हो, राशन संबंधी हो, पेंशन संबंधी हो, प्रधानमंत्री आवास संबंधी हो, वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य सभी योजनाओं को समेकित रूप से प्रखंड में एससी एसटी टोलावार कैंप आयोजित कर लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि सामुदायिक भवन सह कर्मशाला निर्माण के लिए टोला चयन हेतु मापदंड तय कर दिया गया है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version