बोधगया के अमवां व बकरौर में लगी आग, 25 झोपड़ियां जल कर राख

A fire broke out in Tola of Amwan village of Bodh Gaya on Wednesday morning. About 25 nearby huts were burnt in this.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 10:44 PM

बोधगया. बोधगया के अमवां गांव के टोला में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे लक्ष्मण चौधरी के घर में आग लग गयी. आग लगने के वक्त लक्ष्मण चौधरी व उनकी पत्नी खेत में काम करने गये थे. मिट्टी के घर में लगी आग के कारण घर में रखे सामान, कपड़ा आदि के साथ ही बंधे बकरी भी जल गयी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे बकरौर गांव के धर्मारण्य वेदी के पास नदी किनारे पुआल व बांस से बने झोपड़ियों में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की लगभग 25 झोंपड़ियां जल गयी व उनमें रखे कपड़े, बर्तन आदि जल गये. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी संजय कुमार ने दमकल को भेजा व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. उल्लेखनीय है कि नदी किनारे बांस व पुआल के साथ सरकंडों से 200 से ज्यादा झोपड़ियां बनी हैं व इनमें महादलित परिवार रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version