स्टॉलों की होगी बंदोबस्ती

नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में लिये गये कई फैसलेनौ सूत्री एजेंडे पर हुई चर्चाफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नौ सूत्री एजेंडों पर चर्चा को लेकर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. चेयरमैन इजहार रब्बानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, चतुर्थ राज्य वित्तीय आयोग की राशि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में लिये गये कई फैसलेनौ सूत्री एजेंडे पर हुई चर्चाफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)नौ सूत्री एजेंडों पर चर्चा को लेकर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. चेयरमैन इजहार रब्बानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, चतुर्थ राज्य वित्तीय आयोग की राशि को विकास मद में खर्च किये जाने, स्टॉलों की बंदोबस्ती करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शेष राशि को विकास परक कार्यों में लगाये जाने की सहमति बनी. कचहरी रोड थाना के आगे, कचहरी रोड शौचालय के पास, देवी स्थान के पास के स्टॉलों की बंदोबस्ती पर निर्णय लिया गया. बैठक में नक्शा पारित किये जाने के पहले वार्ड पार्षदों की अनुशंसा लिये जाने को अनिवार्य बनाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि बैठक में बारी-बारी से सभी एजेंडों पर सर्वसम्मति से चर्चा कर सहमति बनायी गयी है. बैठक में उप मुख्य वार्ड पार्षद सरोज सिंह, कंचन कुमारी, उर्मिला देवी, स्वर्णलता सिंह, सुरेश सिंह, ममता देवी, शाहीन सरवर, सुनील कुमार, जसीम उद्दीन, सुबोध कुमार जॉनी, रूपेश कुमार, मोख्तार खां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version