भोरे पंचायत में 48 घंटे में ठंड से छह की मौत
प्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड की भोरे पंचायत में 48 घंटा के अंदर छह लोगों की मौत ठंड से हो गयी है. इस संबंध में मुखिया रिंकु कुमारी ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर गरीब परिवार के लोग थे. इन लोगों को क बीर अंत्येष्टि के तहत 15 सौ रुपये भी दिये गये. मुखिया के पति […]
प्रतिनिधि, मानपुर प्रखंड की भोरे पंचायत में 48 घंटा के अंदर छह लोगों की मौत ठंड से हो गयी है. इस संबंध में मुखिया रिंकु कुमारी ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर गरीब परिवार के लोग थे. इन लोगों को क बीर अंत्येष्टि के तहत 15 सौ रुपये भी दिये गये. मुखिया के पति रामानंद प्रसाद ने बताया कि मरने वालों में भोरे के 38 वर्षीय बबलू पासवान, केशर मांझी, बच्चीया देवी व तपसी गांव के भुजल यादव, बुढ़ी गांव की कुमारी देवी के अलावा पचंवा गांव के हरीचंद यादव हैं. इनमें अधिकांश लोग उमर दराज थे.