ओशोधारा ध्यान साधना केंद्र का उद्घाटन
गया. मानपुर के नौरंगा मोड़ के पास आचार्य डॉ राणाप्रताप शर्मा के मकान में ओशोधारा ध्यान साधना केंद्र का ओशो परशुराम ने उद्घाटन किया. इस मौके पर ओशो ज्ञानेश्वर ने ओशोधारा के तहत बेहतर जीवन जीने की कला का विस्तारपूर्वक विवरण करते हुए कहा कि मन से नहीं, बल्कि हृदय से निर्देशित होते हुए अपनी […]
गया. मानपुर के नौरंगा मोड़ के पास आचार्य डॉ राणाप्रताप शर्मा के मकान में ओशोधारा ध्यान साधना केंद्र का ओशो परशुराम ने उद्घाटन किया. इस मौके पर ओशो ज्ञानेश्वर ने ओशोधारा के तहत बेहतर जीवन जीने की कला का विस्तारपूर्वक विवरण करते हुए कहा कि मन से नहीं, बल्कि हृदय से निर्देशित होते हुए अपनी बुद्धि को सत्कमार्ें में लगायें. इस मौके पर एक ओशोधारा लाइब्रेरी भी स्थापित की गयी.