फोटो- बोधगया 05- तेरगर मोनास्टरी के पास काग्युपा पैवेलियन में काग्यू मोनलम चेन्मो का नेतृत्व करते 17 वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजेमंत्रोच्चार से गूंजा सुजाता बाइपास रोड पूजा में हजारों की संख्या में लामा, अणी, श्रद्धालु व विभिन्न देशों से आये करमापा के अनुयायी हो रहे शामिल संवाददाता, बोधगयाविश्व में शांति व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के निमित्त सोमवार से बोधगया स्थित काग्युपा पैवेलियन में 32वां काग्यू मोनलम चेन्मो शुरू हुआ. पूजा का नेतृत्व काग्यू पंथ के 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे कर रहे हैं. पूजा में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में स्थित काग्यू पंथ के बौद्ध मठों के लामा, तराई क्षेत्र, तिब्बत, नेपाल, भूटान, चीन व अन्य देशों में रहनेवाले बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचे हैं. काग्यू मोनलम चेन्मो में करमापा के अनुयायी, जो यूरोप के विभिन्न देशों, वियतनाम, सिंगापुर, हांगकांग व अन्य देशों के हैं, शामिल हो रहे हैं. दो सत्रों में पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा को लेकर हालांकि, महाबोधि मंदिर क्षेत्र व बाजार में गहमागहमी नहीं है, पर सुजाता बाइपास रोड स्थित तेरगर मोनास्टरी (करमापा के प्रवास स्थल) क्षेत्र में बौद्ध लामा, भिक्षुणी, श्रद्धालु व अनुयायियों से गुलजार रह रहा है. अहले सुबह से देर शाम तक काग्युपा पैवेलियन क्षेत्र में बौद्ध श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रह रहा है. पूजा का समापन पांच जनवरी को होगा.
BREAKING NEWS
विश्व शांति के लिए शुरू हुआ काग्यू मोनलम चेन्मो
फोटो- बोधगया 05- तेरगर मोनास्टरी के पास काग्युपा पैवेलियन में काग्यू मोनलम चेन्मो का नेतृत्व करते 17 वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजेमंत्रोच्चार से गूंजा सुजाता बाइपास रोड पूजा में हजारों की संख्या में लामा, अणी, श्रद्धालु व विभिन्न देशों से आये करमापा के अनुयायी हो रहे शामिल संवाददाता, बोधगयाविश्व में शांति व आपसी भाईचारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement