हेडमास्टर ने डीएम के आदेश का नहीं किया पालन

आमस. डीएम का सख्त आदेश है कि रुपये वितरण को लेकर 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. ठंड को देखते हुए सिर्फ बच्चों को छुट्टी दी गयी है. लेकिन, आमस प्रखंड के नवगढ़ स्थित विद्यालय के हेडमास्टर डीएम के इस आदेश का पालन नहीं किया. हेडमास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 12:02 AM

आमस. डीएम का सख्त आदेश है कि रुपये वितरण को लेकर 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. ठंड को देखते हुए सिर्फ बच्चों को छुट्टी दी गयी है. लेकिन, आमस प्रखंड के नवगढ़ स्थित विद्यालय के हेडमास्टर डीएम के इस आदेश का पालन नहीं किया. हेडमास्टर के इस रवैये से विद्यालय के सभी शिक्षक भी परेशान है. हेडमास्टर द्वारा विद्यालय बंद रखने की सूचना यहां के शिक्षकों ने बीइओ को दी. बीइओ के आदेश पर विद्यालय का ताला तोड़ कर शिक्षकों ने विद्यालय खोला. बीइओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोषी हेडमास्टर के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जायेगा. छात्र-छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति आमस. कलवन पंचायत के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रुपये दिये गये. रुपये सीआरसी समन्वयक व बीआरसीसी की देखरेख में दिये गये. प्राथमिक विद्यालय कुड़ासीन में समन्वयक टुन्ना यादव की देखरेख में विद्यालय की हेडमास्टर जोहरा जबी, शिक्षा समिति की सचिव शिबु देवी तथा अध्यक्ष मधु देवी ने छात्रों को रुपये दिये. अध्यक्ष मधु देवी ने बच्चों से कहा कि प्रतिदिन स्कूल आएं और मन लगा कर पढ़ाई करें. रुपये वितरण समारोह में मिराजउद्दीन सदानी, अब्दुल्लाह अंसारी, आनंद कुमार चौधरी व दुर्गा मंडल आदि उपस्थित थे. ( फोटो: छात्रों को रुपये देती प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष)

Next Article

Exit mobile version