दो चोर को भेजा गया जेल
रेलवे के सामान चोरी करनेवाले गिरोह के हैं सदस्य संवाददाता,गयागया जंकशन के समीप स्थित लोको वासिंग शेड व ट्रेनों से कीमती सामान की चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ ने सोमवार को जेल भेज दिया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि लोको वासिंग शेड व वहां सफाई के लिए लायी […]
रेलवे के सामान चोरी करनेवाले गिरोह के हैं सदस्य संवाददाता,गयागया जंकशन के समीप स्थित लोको वासिंग शेड व ट्रेनों से कीमती सामान की चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ ने सोमवार को जेल भेज दिया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि लोको वासिंग शेड व वहां सफाई के लिए लायी जानेवाली ट्रेनों से बिजली के उपकरणों की लगातार चोरी हो रही थी. आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने चोर गिरोह को पकड़ने के लिए एक योजना बनायी. खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने रविवार की देर शाम कोतवाली थाने क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले के मुरली हिल-डोम टोली व लोको कॉलोनी में छापेमारी की. इस दौरान मुरली हिल के डोम टोली से एक युवक को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर मुरली हिल के पट्टी से एक और युवक को पकड़ा गया. जबकि, लोको कॉलोनी में छापेमारी के दौरान चोर गिरोह का तीसरा सदस्य फरार हो गया. पकड़े गये दोनों युवक को पूछताछ कर रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और सोमवार को पकड़े गये दोनों युवक को जेल भेज दिया गया.