भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया दर्शन
बेलागंज. डब्ल्यू भंते के नेतृत्व में सोमवार को वियतमान के पांच सदस्यीय दल ने धेजन में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन किया. उसके बाद बेलागंज प्रखंड के मेन में पीपल वृक्ष का अवलोकन किया. थानाध्यक्ष डॉ बैकुंड कुमार ने बताया कि डब्ल्यू भंते के नेतृत्व में मेल गांव पहुंचे वियतनामी दल के सदस्यों […]
बेलागंज. डब्ल्यू भंते के नेतृत्व में सोमवार को वियतमान के पांच सदस्यीय दल ने धेजन में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन किया. उसके बाद बेलागंज प्रखंड के मेन में पीपल वृक्ष का अवलोकन किया. थानाध्यक्ष डॉ बैकुंड कुमार ने बताया कि डब्ल्यू भंते के नेतृत्व में मेल गांव पहुंचे वियतनामी दल के सदस्यों ने यहां का पीपल वृक्ष का दर्शन और नमन किया.