चौक-चौराहों पर डीएम ने जलवाये अलाव
फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजिले में शरीर कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार की शाम शहर में घूम-घूम कर लगभग 10 स्थानों पर अलाव जलवाये और कई स्थानों पर सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे. डीएम देर शाम अधिकारियों, शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना […]
फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजिले में शरीर कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार की शाम शहर में घूम-घूम कर लगभग 10 स्थानों पर अलाव जलवाये और कई स्थानों पर सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे. डीएम देर शाम अधिकारियों, शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया समेत अन्य लोगों के साथ शहर के चौक-चौराहों पर अलाव का जायजा लिया. डीएम ने अपनी देखरेख में समाहरणालय गोलंबर, टावर चौक, किरण सिनेमा मोड़, आजाद पार्क, नयी गोदाम के आनंदी मंदिर के पास, गया रेलवे स्टेशन, करीमगंज के पास व मिर्जा गालिब कॉलेज के पास अलाव जलवाये. इन स्थानों पर ठंड में कांप रहे लोगों के बीच कंबल भी बांटे. इसके अलावा डीएम के निर्देश पर विभिन्न अस्पतालों, बस पड़ाव समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये गये. लोगों ने व्यक्त की राय मैंने पहली बार किसी डीएम को इस तरह की कड़ाके की ठंड में खड़े होकर अलाव जलवाते देखा. डीएम ने तन ढकने के लिए कंबल भी दिये, इसके लिए उन्हें धन्यवाद.पंकज गोसाईं, गांधी चौक गरीबों की कौन फिक्र करता है. खासकर आलाधिकारी तो और भी नहीं. पर, डीएम ने ऐसा सोच रख कर स्वयं आकर उन्हें कंबल दिया. यह सबसे बड़ी बात हैरोशन कुमार, नयी गोदाम गरीबों के लिए इतनी हमदर्दी रखने के लिए डीएम धन्यवाद के पात्र हैं. कौन इतने कड़ाके की ठंड में गरीबों का ख्याल रखता है. इससे पता चलता है कि जिला का प्रशासक गरीबों के लिए कितने ख्याल रखनेवाले हैं. मोहम्मद दानिश