मऊ की पंचायत शिक्षिका रजनी का नियोजन रद्द

बहन दिव्या वर्मा के नाम पर काम कर रही कामगया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने टिकारी प्रखंड के मऊ पंचायत में कार्यरत पंचायत शिक्षक रजनी कुमारी का नियोजन रद्द करने का निर्देश पंचायत नियोजन समिति को दिया है. साथ ही अब तक भुगतान किये गये रुपये की वसूली व बीइओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 12:02 AM

बहन दिव्या वर्मा के नाम पर काम कर रही कामगया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने टिकारी प्रखंड के मऊ पंचायत में कार्यरत पंचायत शिक्षक रजनी कुमारी का नियोजन रद्द करने का निर्देश पंचायत नियोजन समिति को दिया है. साथ ही अब तक भुगतान किये गये रुपये की वसूली व बीइओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दिया है. टिकारी के बीडीओ को रजनी कुमारी, पूर्व मुखिया मंजू कुमारी व तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया है. मऊ पंचायत की मुखिया ममता कुमारी ने परिवाद पत्र दायर कर रजनी कुमारी पर बहन दिव्या वर्मा के नाम पर काम करने का आरोप लगाया था. प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता से जांच कराने के बाद आरोप की पुष्टि हो गयी. सीएमसी ने अर्चना को आठ विकेट से हराया बेलागंज.नगर प्रखंड के चाकंद बौली मैदान में आयोजित खुशी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मुरली मनोहर ने किया. उद्घाटन के बाद अर्चना क्लब व सीएमसी क्लब के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया. मैच में टॉस जीत कर सीएनसी क्लब ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्चना क्लब के खिलाडि़यों ने 7.3 ओवरों में महज 24 रन ही बना पाये. जवाब में बल्लेबाजी करने आये सीएनसी के खिलाडि़यों ने मात्र 2.3 ओवरों में दो विकेट खो कर आठ विकेट से मैच जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version