20 सूत्री की बैठक में तपोवन महोत्सव पर चर्चा
मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय के पास पशु कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को 20 सूत्री सदस्यों की बैठक हुई. इसमें तपोवन महोत्सव पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक से अधूरा डाकबंगला के निर्माण को पूरा कराने की मांग की. तपोवन में शौचालय बनाने की भी मांग की गयी. साथ ही, सरकारी दुकान व […]
मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय के पास पशु कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को 20 सूत्री सदस्यों की बैठक हुई. इसमें तपोवन महोत्सव पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक से अधूरा डाकबंगला के निर्माण को पूरा कराने की मांग की. तपोवन में शौचालय बनाने की भी मांग की गयी. साथ ही, सरकारी दुकान व पार्किंग निर्माण कराने की भी मांग की. 20 सूत्री सदस्यों की कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष आनंदी सिंह सहित छह लोगों की टीम बनायी गयी. यह क्षेत्र में मनरेगा, राशन, केरोसिन, शिक्षा व आंगनबाड़ी सहित अन्य योजनाओं की जांच करेगी. गलती करनेवाले के खिलाफ प्रभारी मंत्री को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी. बैठक में विभागीय पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने पर विधायक व सदस्यों द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है.