गरीब महिलाओं में कंबलदान
गया. कड़ाके की ठंड में भारत विकास परिषद् व जेडी सोसाइटी गया द्वारा एपी कॉलोनी आदर्श शाखा में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर कंबल दान कार्यक्रम किया गया. इस दौरान महिला विकास सिलाई व कटाई केंद्र वाले सुमन सिंह ने बताया कि बेसहारा, विकलांग, विधवा, गरीब वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल […]
गया. कड़ाके की ठंड में भारत विकास परिषद् व जेडी सोसाइटी गया द्वारा एपी कॉलोनी आदर्श शाखा में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर कंबल दान कार्यक्रम किया गया. इस दौरान महिला विकास सिलाई व कटाई केंद्र वाले सुमन सिंह ने बताया कि बेसहारा, विकलांग, विधवा, गरीब वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल दान दिया गया. इस मौके पर भारत विकास परिषद् अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, जिला पर्षद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभय सिंबा व अन्य मौजूद थे.