गया में ठंड का 53 वर्षो का टूटा रिकॉर्ड
गया: गया व आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये गये. इसके साथ ही गया जिले में दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान का 53 वर्षो का रिकॉर्ड टूट गया. यह दिसंबर […]
गया: गया व आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये गये. इसके साथ ही गया जिले में दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान का 53 वर्षो का रिकॉर्ड टूट गया. यह दिसंबर माह में दूसरा सबसे कम तापमान है.
इससे पूर्व, 1961 में 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, मौसम विभाग ने मंगलवार से हवा का रुख बदलने व तापमान में कुछ वृद्धि की संभावना जतायी है. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि सोमवार को गया जिले का न्यूनतम तापमान ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये. अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किये गये. यह दिसंबर माह में अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार से हवा का रुख बदलने की पूरी संभावना है. अब तक उत्तर-पश्चिम हवा चल रही थी. मंगलवार से पूर्वी हवा चलने का अनुमान है. इससे तापमान थोड़ा बढ़ेगा और ठंड का असर कुछ कम होगा. सुबह नौ बजे के बाद मौसम साफ होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि एक जनवरी को दोपहर के बाद बादल छाये रहने व दो जनवरी को दिन भर बादल छाये रहने का अनुमान है.