बूथ कमेटी बनाने का लिया गया निर्णय
गया: शहर के गांधी मंडप में मंगलवार को जदयू का शहरी विधानसभा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की व संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी प्रवीण चंद्रवंशी मौजूद थे. इस मौके […]
गया: शहर के गांधी मंडप में मंगलवार को जदयू का शहरी विधानसभा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की व संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी प्रवीण चंद्रवंशी मौजूद थे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, शौकत अली, जिला सचिव रोशन पटेल, प्रभात राउत, टूटा खां, शबाना जाहिद, सोनम कुमारी दास, मुनेश्वर सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजीव नारायण, महादलित अध्यक्ष शारदा मांझी, बबन चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सिंह, विकास चंद्रवंशी, अब्दुल कादिर, राजकुमार मेहता, धीरेंद्र मुन्ना व रामलखन स्वर्णकार सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि शहरी विधानसभा क्षेत्र बूथ कमेटी का निर्माण किया जाये. इसके लिए एक शहरी विधानसभा क्षेत्र की बूथ निर्माण कमेटी बनायी गयी. इस कमेटी का संयोजक चंदन कुमार यादव, सह संयोजक निर्भय सिंह को मनोनीत किया गया.