यूरिया की किल्लत झेल रहे बेलागंज के किसान

बेलागंज.रबी फसल के लिए यूरिया की किल्लत झेल रहे बेलागंज और नगर प्रखंड के किसानों को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने उक्त प्रखंडों के पैक्स के माध्यम से इफाको खाद उपलब्ध कराये गये. इफको यूरिया पैक्स के माध्यम से उपलब्ध होने से बेलागंज और नगर प्रखंड के किसानों में खुशी हैं. बेलागंज प्रखंड के रौना पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

बेलागंज.रबी फसल के लिए यूरिया की किल्लत झेल रहे बेलागंज और नगर प्रखंड के किसानों को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने उक्त प्रखंडों के पैक्स के माध्यम से इफाको खाद उपलब्ध कराये गये. इफको यूरिया पैक्स के माध्यम से उपलब्ध होने से बेलागंज और नगर प्रखंड के किसानों में खुशी हैं. बेलागंज प्रखंड के रौना पंचायत पैक्स से जुड़े प्रगतिशील किसान उमाशंकर सिंह, नगर प्रखंड के चाकंद पंचायत पैक्स से जुड़े चाकंद डीह के किसान पप्पू सिंह ने बताया कि रबी फसल गेहूं के खेतों में पटवन के बाद यूरिया के लिए हमलोग हलकान-परेशान थे. इधर बाजार से यूरिया गायब रहने से फसल में यूरिया डालने में विलंब हो रहा था. लेकिन, जिला सहकारिता विभाग और पैक्स अध्यक्ष अनिल शर्मा और राकेश कुमार सोलंकी के माध्यम से हम किसानों के लिए इफको यूरिया उपलब्ध कराये जाने से राहत वाली बात है. पुलिस ने किया एक शव बरामद बेलागंज.थाना पुलिस ने मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे श्रीपुर गांव जाने वाली सड़क से आधा किलोमीटर उत्तर फल्गु नदी किनारे से एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. बरामद शव अज्ञात बताया जाता हैं. हालांकि,पुलिस ने बरामद शव की पहचान आसपास के गांवों के ग्रामीणों से करवाया. लेकिन, किसी ने इसकी शिनाख्त नहीं की. थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि चौकीदार से सूचना मिली थी कि श्रीपुर से सिमरा जाने वाली सड़क से उत्तर दिशा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया है. बरामद शव के शरीर पर सफेद कुरता व धोती के अलावा उसके शरीर पर धनिया रंग का चादर है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version