भाकपा व खेमयू ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन

गया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) व खेत मजदूर यूनियन (खेमयू) के संयुक्त आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया. इसके पहले आजाद पार्क से जुलूस निकाला गया. जुलूस जीबी रोड, रमना रोड, पीर मंसूर रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इसके बाद प्रदर्शन किया. इनकी मांगों में भूमिहीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 9:01 AM

गया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) व खेत मजदूर यूनियन (खेमयू) के संयुक्त आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया.

इसके पहले आजाद पार्क से जुलूस निकाला गया. जुलूस जीबी रोड, रमना रोड, पीर मंसूर रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इसके बाद प्रदर्शन किया.

इनकी मांगों में भूमिहीन बेघर परिवारों को 10 डिसमिल वासगीत जमीन देने, बंधोपाध्याय भूमि सुधार आयोग की सिफारिशें लागू करने, किसानों को सस्ता खाद, पानी व डीजल देने, बिजली शुल्क की बढ़ोतरी वापस लेने, जमीन की रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि वापस लेने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, दो रुपये की दर से 35 किलो खाद्यान्न देने, सभी नियोजित शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों को वेतनमान व अन्य सुविधा देने, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा को सरकारी दर्जा के साथ सुविधा देने, खेत मजदूरों व असंगठित मजदूरों को काम देने, मनरेगा में धांधली बंद करने, किसानों व श्रमजीवियों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, समान शिक्षा लागू करने, शिक्षा का व्यावसायिक करण बंद करने, गरीबों को उजाड़ना बंद करने, महिलाओं पर अत्याचार बंद करने, महिलाओं को सुरक्षा देने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, गया नगर स्थित भवनों व परती जमीन पर अप्रत्याशित कर वृद्धि वापस लेने, अपराध पर रोक लगाने आदि शामिल हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिलेश कुमार, सीता राम शर्मा, अमृत प्रसाद, मसउद मंजर, जानकी पासवान, पूर्व सांसद जलाल उद्दीन अंसारी, किरपा प्रकाश आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version