मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
फोटो-संवाददाता,गयामजदूर किसान संघर्ष समिति की बैठक नरेश चौधरी के अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया. इस बैठक हवाई अड्डा गया में जानेवाली बिशुनगंज की भूमि के विरोध में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला दहन कार्यक्रम धनसीर पंचायत मुख्यालय बिशुनगंज के पास करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. गौरतलब […]
फोटो-संवाददाता,गयामजदूर किसान संघर्ष समिति की बैठक नरेश चौधरी के अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया. इस बैठक हवाई अड्डा गया में जानेवाली बिशुनगंज की भूमि के विरोध में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का पुतला दहन कार्यक्रम धनसीर पंचायत मुख्यालय बिशुनगंज के पास करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. गौरतलब हो कि विगत 21 नवंबर को समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिये थे कि बिशुनगंज के भूमि का मुआवजा बढ़ाकर दिया जायेगा. लेकिन फिर 25 दिसंबर को उन्होंने समिति के सदस्यों को अपने पैतृक निवास पर बुलाकर मुआवजा नहीं बढ़ाने का बात बोला गया. इसी के विरोध में ग्रामीणों ने बैठक कर बिहार सरकार व जिला प्रशासन को अपने आंदोलन के माध्यम से करने का निर्णय लिया है. साथ ही ग्रामीणों ने तय किया है कि जैसा आंदोलन नविनगर (औरंगाबाद) में ग्रामीणों ने थर्मल पावर बनने में किये थे. वैसा ही यहां किया जायेगा. ग्रामीणों ने एक स्वर से बिहार सरकार से मांग की है कि नयी भू अर्जन नीति लागू नहीं करने तक अपनी भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जायेगा. समिति ने यह निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में सचिव छोटे लाल पंडित, अजय कुमार गुप्ता, राजदेव पंडित, रंजीत कुशवाहा, रामानुज कुमार, मनोज कुमार व ग्रामीण उपस्थित थे.