निगम के कर्मचरियों के बीच होगा गरम कपड़ों का वितरण
गया, नगर निगम ने इस बार अपने कर्मचारियों को गरम कपड़े देने का फैसला किया है. नगर आयुक्त डा निलेश देवरे ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक कर्मचारियों को ठंड में गरम कपड़े देने का फैसला लिया गया. इसके लिए 280 ट्रैक सूट, 100 कंबल, 200 चादर और 200 गाउन मंगाया गया है. 31 […]
गया, नगर निगम ने इस बार अपने कर्मचारियों को गरम कपड़े देने का फैसला किया है. नगर आयुक्त डा निलेश देवरे ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक कर्मचारियों को ठंड में गरम कपड़े देने का फैसला लिया गया. इसके लिए 280 ट्रैक सूट, 100 कंबल, 200 चादर और 200 गाउन मंगाया गया है. 31 दिसंबर, एक जनवरी और दो जनवरी को कपड़ों का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्ष मेयर व डिप्टी मेयर करेंगे. मंगलवार को नगर आयुक्त ने इन गरम कपड़ों को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया .