स्वास्थ्यकर्मी ने थाने से लगायी गुहार
मानपुुर. खिजरसराय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड संजय सिंह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुए मुफस्सिल थाने की पुलिस को एक आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि राजीव कुमार वजीरगंज थाना के महुएत गांव का रहने वाला है. उसी गांव में मेरा भी घर है. फिलहाल, राजीव मुफस्सिल […]
मानपुुर. खिजरसराय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड संजय सिंह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुए मुफस्सिल थाने की पुलिस को एक आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि राजीव कुमार वजीरगंज थाना के महुएत गांव का रहने वाला है. उसी गांव में मेरा भी घर है. फिलहाल, राजीव मुफस्सिल थाने के लखीबाग मुहल्ले के बुल्ला शहीद के पास रह रहा है. राजीव वजीरगंज थाना कांड संख्या 304/14 का आरोपित है. वह पुलिस की पकड़ से बाहर है. राजीव ने मुझसे व्यापार करने के लिए 4.85 लाख रुपये कर्ज के रूप में लिया था. लेकिन, वह रुपये देना नहीं चाह रहा है. पैसा मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसा रहा है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है.